216 चालान कर वसूला 55 हजार रूपये जुर्माना ddnewsportal.com

216 चालान कर वसूला 55 हजार रूपये जुर्माना ddnewsportal.com

216 चालान कर वसूला 55 हजार रूपये जुर्माना 

पुलिस उपमंडल पांवटा साहिब के विभिन्न पुलिस थानों मे बिगडैलों पर कार्रवाई, सबसे ज्यादा यातायात नियम तौडने वालों पर फाईन 

उपमंडल पांवटा साहिब की पुलिस थाना की टीमों और यातायात पुलिस का ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसना जारी है। अब पुलिस ने माजरा, पांवटा, शिलाई, पुरुवाला थाना के अंतर्गत कुल 216 चालान कर 55,000 रुपये जुर्माना राशि वसूली है। बिना मास्क के 8 चालान और कोटपा के 2 चालान भी किए। यातायात पुलिस ने सर्वाधिक 123 चालान करके 26,000 रुपये जुर्माना किया है। शनिवार को विभिन्न स्थलों पर नाका लगा कर यातायात पुलिस पांवटा प्रभारी एएसआई योगराज की टीम ने नियमों की अनदेखी कर वाहन दौड़ाने वालों पर शिकंजा कसा। इस दौरान वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन इस्तेमाल, तेज रफ्तारी, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, प्रेशर हॉर्न, बिना लाइसेंस, खतरनाक ड्राइविंग, बिना सीट बेल्ट कार दौड़ाने, दोपहिया का साइलेंसर हटा कर धमाका करने वालों और वाहनों के अधूरे दस्तावेज वाले 216 वाहनों के चालान कर 55 हजार जुर्माना वसूला गया। इस दौरान बिना मास्क के 8 चालान और कोटपा के 2 चालान भी किए। ट्रैफिक पुलिस पांवटा टीम ने शनिवार को सबसे ज्यादा 123 वाहन चालकों के चालान किए हैं जिसमें 26,000 जुर्माना राशि वसूल की गई है।

डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने बताया कि चारों पुलिस थाना की टीमों और पांवटा ट्रैफिक पुलिस प्रभारी एएसआई योगराज की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में नाके लगाए। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले लापरवाह 216 वाहन चालकों को 55 हजार जुर्माना किया है।